हरीश वर्मा के नेतृत्व में मील का पत्थर साबित होगा मोर्चा
:राज्य मंत्री विकास गुप्ता
नोएडा(अमन इंडिया)। सांसद महेश शर्मा से आज भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र पूर्वांचल मोर्चा नोएडा की नई टीम ने मुलाकात की, इस दौरान नई टीम ने सांसद का आर्शीवाद लिया और फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत किया सांसद महेश शर्मा ने पूर्वांतल मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा को मिठाई खिलाकर बधाई देते कहा कि नोएडा में सबके सहयोग से विकास के काम हो रहे हैं, जिसमें सब के सुझावों को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं, दूर-दूर से यहां आकर बसे लोग नोएडा की बदली हुई छवि को देखते हैं, जिसमें पूर्वांचल के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा रही है.
इस मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा ने कहा कि सांसद जी का सानिध्य हर समय मिला है और आगे भी उनके साथ आगे बढ़ना चाहते हैं ताकि यूपी में विकास में भागीदार बन सके, उन्होंने कहा कि युवा सोच के साथ हम पीएम मोदी और सीएम योगी के सपने को साकार कर सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.
इस मौके पर हरीश वर्मा ने नई टीम को सांसद महेश शर्मा ने बधाई देते हुए उनसे 2022 के मिशन में पूरी तरह से जी-जान से जुटने की अपील की जिला मंत्री सोनू पंडित समारोह के दौरान मोर्चे के और भी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.