प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के नोएडा पहुँचने पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों एवं फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया

नोएडा(अमन इंडिया)। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के नोएडा पहुँचने पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों एवं फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया


गया। अनीस राजा यूथ ब्रिगेड की जिला इकाई एवं महानगर नोएडा की समीक्षा के लिए आये थे। सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव में पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे एवं सपा नेता अर्जुन प्रजापति के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया वहीं सेक्टर 63, सेक्टर 9, 10 में जगह जगह प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया। वहीं हल्दौनी गांव में यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष नादिर शाह के नेतृत्व में स्वागत एवं जनसभा का कार्यक्रम रखा गया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने अभूतपूर्व स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा प्रदेश में विकास कार्य अवरुद्ध हो गए हैं। किसान, नौजवान, व्यपारी सहित सभी वर्ग बेहद परेशान हैं और जल्द से जल्द इस सत्ता से निजात पाना चाहते हैं। सत्ता की कुंजी युवाओं के हाथ में और पूरे प्रदेश का युवा अखिलेश यादव के साथ है। सभी संकल्प लें कि जब तक वर्तमान सत्ता को उखाड़ कर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार नहीं बन जाती तब तक चैन से नहीं बैठना है।

इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश यादव, , बाबू प्रधान, सैय्यद आफाक, चौधरी हीरा गुर्जर, अतुल यादव, प्रताप, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।