नोएडा(अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्यों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएड़ा प्राधिकरण के सेक्टर.6 स्थित कार्यालय में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते होये श्रीमती रितु माहेश्वरी
से मुलाकात कर नोएड़ा की विभिन्न विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर ज्ञापन सौपा,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि नोएड़ा के गाँवो एव सेक्टरों में लगातार गन्दा पानी की विकट समस्या उत्पन हो रही है जिससे लोगो को स्वस्छ पानी नहीं मिल पा रहा है एव नोएड़ा के सभी गाँवो में सबसे प्रमुख समस्या सीवर जल सड़क की वर्षों से समस्या उतपन्न है इन सभी समस्याओं का सर्वे कराकर नई लाइने डाली जाए जिससे सीवर का पानी सड़को पर न भरे पूरे गाँव मे पानी प्रयाप्त मात्रा में पहँचे ओर समस्या से जल्द से जल्द निजात मिल सके,गाँवो के आसपास बनी पार्किंगों में गाँव के निवासियों को निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की जाए,अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी ने कहा है कि नोएड़ा शहर के पास बड़े नालों की सफाई बेहतर तरीके से हो जिससे बरसात के मौसम में शहर की सड़कों पर जलभराव न हो एव प्राइवेट स्कूलों में किसान कोटे के तहत ग्रामीणों के बच्चों दाखिला दिया जाए और नोएड़ा शहर एव गाँव के बारात घरों की सरल बुकिंग की जाए जिससे ग्रामीणों को प्राधिकरण के चक्कर काटने न पड़े,श्रीमती रितु महेश्वरी जी ने सभी समस्याओं को प्रमुखता से सुना और जल्द से जल्द समाधान कराने का अस्वाशन दिया,मिलने वालों में अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी, प्रदेश कार्यकारणी सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,महासचिव यतेन्द्र शर्मा,महासचिव दयाशंकर पाण्डेय,ब्लॉक अध्यक्ष जीतू सहित कार्यकर्ता रहे ।