पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बाबूजी जग जीवन राम जी कि पुण्यतिथि पर बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण करते कांग्रेसी

नोएडा (अमन इंडिया)। कांग्रेस कार्यालय नौएडा सेक्टर-15 नयाबॉस में गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस के ज़िला चेयरमैन दानिश सैफी (एडवोकेट) और अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी जी के नेतृत्व में स्वतन्त्रता सेनानी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बाबूजी जग जीवन राम  कि पुण्यतिथि पर बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण


कर सिर्धांजली अर्पित कि । 

ज़िला चेयरमैन दानिश सैफी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी ने आजादी की लड़ाई से शोषितों और वंचितों की आवाज को उठाने का बीड़ा उठाया था। खुद के जीवन में शोषण के खिलाफ बगावत करते हुए उन्होंने सामाजिक परिवर्तन का झंडा उठाकर दलित-पिछड़ों को सम्मान दिलाने के मिशन की अगुआई की और इसका सर्वोत्तम उदाहरण पेश किया। प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी जी ने कहा कि

संसद में जन प्रतिनिधि, कई महत्वपूर्ण विभागों में केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष एवं विचारक की भूमिका में बाबू जी का योगदान अतुलनीय है। बाबू जगजीवन राम जी ने देश को सामाजिक न्याय एवं संविधानिक अधिकारों की ताकत का एहसास कराया। 

प्रदेश सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन करते हुए, हम बाबू जी के द्वारा बनाए एवं मजबूत किए गए सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलते रहने का संकल्प लेते है,इस मौक़े पर मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव , अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी, अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष दानिश सैफी,ज़िला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस पुरुषोत्तम नागर,प्रदेश सद्स्य सतेंद्र शर्मा महिला महानगर अध्यक्ष उषा शर्मा जी , ब्लॉक अध्यक्ष जितु शर्मा जी यूनुस खान जी, आदि लोग उपस्थित रहे ।