कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सरकारी राशन विक्रेताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग प्राप्त करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाए

 गौतम बुद्ध नगर(अमन इंडिया)।  जिला अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न नोएडा शहरी क्षेत्र में 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजे जाने का लिया गया निर्णय कोरोना संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान तैयार करते हुए की जाए कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण अन्य कार्यक्रमों को भी तेजी से आगे बढ़ाने की करें कार्यवाही वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सरकारी राशन विक्रेताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग किया जाए प्राप्त आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रमुखता के आधार पर वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से अभियान को बनाया जाए सफल उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जन सामान्य के लाभार्थ संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का जन जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अधिकारी सुहास एल वाई की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। नोएडा क्षेत्र में मात्र एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख में संचालित होने तथा नोएडा क्षेत्र में अत्यधिक नगर क्षेत्र होने के फल स्वरुप आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया ताकि नोएडा नगर क्षेत्र के आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का सरलता के साथ लाभ प्राप्त हो सके। जिला अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में कोरोना को लेकर नागरिकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से माइक्रो प्लान तैयार करते हुए कार्यक्रम का प्रमुखता के साथ सर्विलेंस किया जाए ताकि आम नागरिकों को सरकार की मंशा के अनुरूप कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि आगामी 21 जून से 18 वर्ष की आयु के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराने के लिए अभियान संचालित होगा। इसके लिए जिस क्षेत्र में कार्यक्रम संचालित किया जाए वहां पर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए ताकि आम नागरिक आगे आकर 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के नागरिक कोरोना की डोज लगवा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सरकारी राशन विक्रेताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग प्राप्त करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया


जाए। जिला अधिकारी ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि जो प्राइवेट संस्थान अपने खर्चे के आधार पर प्राइवेट अस्पतालों के माध्यम से कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा वृहद स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और उन्हें तत्काल सुविधा उपलब्ध कराते हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए ताकि जनपद के नागरिकों को अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सके। जिला अधिकारी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण कम हुआ हैं। अतः सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण सरकार द्वारा संचालित की जा रही अन्य स्वास्थ्य योजनाओं पर वर्तमान में विशेष फोकस करते हुए आगे बढ़ाये ताकि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का अधिकतम लाभ जनता को प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष तैयारी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जनपद में वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से शासन द्वारा निर्धारित 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा इसको लेकर पूर्व से ही विशेष तैयारी सुनिश्चित करें और पूरे जनपद में स्वच्छता कार्यक्रम, फागिंग अभियान एवं सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाकर सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद में सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लाभ प्राप्त हो सके और वेक्टर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने जनपद में तंबाकू नियंत्रण अभियान को भी प्रमुखता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से अधिक से अधिक जुर्माना रोपित करते हुए वसूल करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में सरकार की मंशा के अनुरूप दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*