कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा

नोएडा(अमन इंडिया)। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल -डीजल कीमतों मे बेहताशा बढ़ोतरी के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौपा


      इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम नागर ने बताया है कि देश और प्रदेश की जनता महामारी से जूझ रही है ऊपर से पैट्रोल डीजल के दामो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे आम जनता पर सीधा असर पड़ रहा है।आज पेट्रोल का भाव 25 रुपए पाव है ।

    महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन ने कहा है कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है भाजपा के राज में हर वर्ग परेशान है जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है की रोजगार चोपट हो गए है लोगो को जीवन यापन करने में बड़ी दिक्कते हो रही है बेरोज़गारी दर में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। 

     किसान काँग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना ने बताया जब पेट्रोल डीजल में बढ़ोतरी हुई है किसान को सीधा सीधा नुकसान हुआ है।

    प्रदर्शन में महानगर अध्य्क्ष शहाबुदीन,यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरूषोतम नागर, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी,किसान जिलाध्यक्ष गौतम अवाना , उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,आउटरीच के प्रदेश महासचिव विक्रम चौधरी,महासचिव दयाशंकर पाण्डेय,ब्लॉक अध्य्क्ष जीतू शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष जावेद खान,सचिव कुशलपाल बधेल,ब्लॉक उपाधयक असरफ खान सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।