नोएडा(अमन इंडिया)। समाजवादी पार्टी के स्थानीय सपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आब्दी से मुलाकात की, इस अवसर पर मौलाना जावेद आब्दी ने कहा कि सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में नोएडा विधानसभा से पार्टी द्धारा घोषित प्रत्याशी को जिताने के लिए हरसंभव प्रयास करना होगा,
मौलाना जावेद आब्दी ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र में कराए गए सभी विकास कार्यो की सूची तैयार कर के मतदाताओं के बीच पहुचकर अवगत कराने का काम कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए करना होगा,
मौलाना जावेद आब्दी ने कहा कि लोकडाउन अवधि के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ,टीम साहिल खान द्धारा कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लगभग 21 दिन लगातार बिना रुके जरूरतमंद लोगों की मदद करने से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रशंसा भी की थी,मौलाना जावेद आब्दी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रत्यक्ष रुप से हर कार्यकर्ता और नेता पर नज़र रखते है, वह हर कार्यकर्ता के किये गए सामाजिक काम की सराहना करके कार्यकर्ताओ का मनोबल बढाते है।
मोलाना जावेद आब्दी से सपा से सम्भावित प्रत्याशी मोहम्मद तस्लीम , सपा के निवर्तमान लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष साहिल खान, सपा नेता मुमताज़ आलम ने मुलाकात की।