नोएडा (अमन इंडिया)। नोएडा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व केबिनेट मंत्री मोलाना जावेद आब्दी ने आज ग्राम निठारी सेक्टर 31 नोएडा में लगभग 120 लोगो को नेबुलाइजर मशीनों का वितरण किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आब्दी ने लोगो को नेबुलाइजर मशीनों के उपयोग और उसके फायदे बताते हुए कहा कि राजनीतिक दलों में सर्वश्रेष्ठ दल समाजवादी है और राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिशानिर्देश पर सम्पूर्ण प्रदेश में समाजवादियों ने जरूरतमंद लोगों की मदद की है, जिसमे मुख रूप से नोएडा के निवर्तमान लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष साहिल खान और उपाध्यक्ष मुमताज आलम की टीम लगातार बिना रुके युद्व स्तर पर काम कर रही है, जिसकी सराहना राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद भी की है,मौलाना जावेद आब्दी ने कहा कि टीम साहिल खान सम्पूर्ण लाकडाउन अवधि में भी और अनलॉक होने के बाद भी कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खाद्यय समाग्री ,के पैकेट तो कभी दूध ब्रैड आदि से लोगो जरूरतमंद लोगों की मदद करते आये है।
इस मौके पर सपा नेताओं ने मौलाना जावेद आब्दी का शाल उढ़ाकर ,गले मे माला पहना कर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत भी किया, इस अवसर पर सपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष रेशपाल अवाना,सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रवण कुमार त्यागी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस मौके पर सपा ग्रामीण जिला महासचिव विजय सिंह यादव, सपा नेता कुँवर बिलाल बर्नी, निवर्तमान लोहिया वाहनी अध्यक्ष साहिल खान, सपा ग्रामीण प्रवक्ता बिल्लू अवाना, सपा नेता मुमताज आलम, तनवीर हुसैन,परवेज आलम,सत्तार सैफी, ओमपाल राणा, विकास यादव, मोहम्मद तस्लीम, नौशाद अल्वी, पिंटू यादव, सुमित अम्बावत, दिलशाद खान ,साहिल अल्वी, नवीन भाटी, रवि पोरवाल मोहम्मद आलमगीर, सुभाष भाटी, निसार अहमद सैफी, इकबाल सैफी, राज हिम्मत सिंह जादौन, आकाश कौशिक, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।