नोएडा, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने सपा महानगर के निवर्तमान मीडिया प्रभारी एवम प्रवक्ता को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेलके निर्देश अनुसार कुँवर बिलाल बर्नी को पदोन्नति प्रदान करते हुए उन्हें जिला मीडिया प्रभारी एवम प्रवक्ता मनोनीत किया है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने कहा कि कुँवर बिलाल बर्नी पिछले कई साल से इलैक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया व प्रिन्ट मिडिया पर समाजवादी पार्टी का पक्ष ,बेबाक और मजबूती के साथ रखते है। कुँवर बिलाल बर्नी सपा में विभिन्न पदों पर निष्ठा पूर्वक और वफादारी के साथ अपनी ज़िमेदारी का भलीभांति निर्वाहन करने के साथ
सामाजिक हितों के लिये संघर्ष करने में अपना विशेष योगदान देते आ रहे है।इस मौके पर नवनियुक्त सपा जिला प्रवक्ता कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा कि पार्टी के द्धारा दी गई ज़िमेदारी को मैं हर संभव पूरा करने की कोशिश करूगा, कुँवर बिलाल बर्नी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव , सपा के राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आब्दी का व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का और सपा जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर नोएडा विधानसभा से टिकट के दावेदार मोहम्मद तस्लीम, निवर्तमान लोहिया वाहिनी महानगर नोएडा अध्यक्ष साहिल खान, सपा नेता तनवीर हुसैन, अक्षय चौधरी,सूरज त्यागी, मुमताज़ आलम, हैप्पी पंडित, हिम्मत सिंह जादौन, मोहमद इमरान, शाहरुख विकास भनोटा, सुभाष भाटी, समेत अन्य सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने कुँवर बिलाल बर्नी को बधाई दी।