प्रभु की रसोई" सेक्टर 50 पर 430 लोगो को भोजन करवाया:डॉ आश्रय गुप्ता

 नोएडा(अमन इंडिया)।"प्रभु की रसोई" सेक्टर 50 आलोक विहार पर लगाई गई जिसमें लगभग 430 लोगो को भोजन करवाया गया।आज खाने में छोले चावल और रसगुल्ला वितरित किया गया।आज इस मौके पर डॉ आश्रय गुप्ता,


अनिल थपलियाल,वरुण चंदेल, उपेंद्र सपरुजी,जीएस अग्रवाल, जीतेन्द्र यादव,राहिल आदि सदस्य मौजूद थे।