नोएडा(अमन इंडिया)। ज़िला अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यालय गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस सेक्टर 93 पर आगामी 2022 विधानसभा चुनाव कि रणनीति को लेकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ बेठक
कि गयी । जिसमें गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस के प्रभारी आदरणीय सुनील बिसनोई जी , महानगर अध्यक्ष शाहबूददीन जी, AICC सदस्य दिनेश अवाना जी , अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी जी, PCC सदस्य भाई प्रमोद शर्मा जी , महानगर महासचिव रिज़वान चौधरी जी , रहमतुल्लाह खान जी , हरीश खान जी , यूनुस खान जी , हाफ़िज़ दिलशाद जी , सरफ़राज खान जी , मूंसब खान जी , रामकुमार शर्मा जी, अशरफ खान जी, अनिस अहमद जी , साहिद सैफी जी , मो. चाँद जी , इक़बाल खान जी आदि लोग उपस्थित रहे ।
गौतमबुद्ध नगर अल्पसंख्यक के ज़िला चेयरमैन दानिश सैफी ने कहा कि अल्पसंख्यक को पूर्व की सरकारों ने ठगा है , आने वाले विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस के साथ रहेगा ।