ज़िला अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यालय पर आगामी 2022 विधानसभा चुनाव कि रणनीति को लेकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ बेठक की

नोएडा(अमन इंडिया)। ज़िला अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यालय गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस सेक्टर 93 पर आगामी 2022 विधानसभा चुनाव कि रणनीति को लेकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ बेठक


कि गयी । जिसमें गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस के प्रभारी आदरणीय सुनील बिसनोई जी , महानगर अध्यक्ष शाहबूददीन जी, AICC सदस्य दिनेश अवाना जी , अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी जी, PCC सदस्य भाई प्रमोद शर्मा जी , महानगर महासचिव रिज़वान चौधरी जी , रहमतुल्लाह खान जी , हरीश खान जी , यूनुस खान जी , हाफ़िज़ दिलशाद जी , सरफ़राज खान जी , मूंसब खान जी , रामकुमार शर्मा जी, अशरफ खान जी, अनिस अहमद जी , साहिद सैफी जी , मो. चाँद जी , इक़बाल खान जी आदि लोग उपस्थित रहे । 

गौतमबुद्ध नगर अल्पसंख्यक के ज़िला चेयरमैन दानिश सैफी ने कहा कि अल्पसंख्यक को पूर्व की सरकारों ने ठगा है , आने वाले विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस के साथ रहेगा ।