जिलाधिकारी सुहास एल वाई निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों का कर रहे हैं भ्रमण किया

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।  ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के फैलाव को रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों का कर रहे हैं भ्रमण


जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अपने भ्रमण के दौरान सदर तहसील के अंतर्गत आज हबीबपुर एवं मलकपुर में पहुंचकर किया स्थल निरीक्षण संचालित किए जा रहे एंटीजन टेस्ट शिविरों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश अपने भ्रमण के दौरान जिला अधिकारी ने दोनों ग्राम के नागरिकों से किया वार्तालाप, सभी नागरिकों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मास्क लगाना एवं साफ-सफाई तथा सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में किया जागरूक गांव की निगरानी समिति रहे एक्टिव कोरोना के लक्षण मिलने पर तत्काल जिला प्रशासन को दे सूचना, अभियान चलाकर कराई जाए कोरोना टेस्टिंग, कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल किट कराई जाए उपलब्ध जिला अधिकारी सुहास एलवाई कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में करोना के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने, उनकी टेस्टिंग कराने तथा प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों का युद्ध स्तर पर दौरा कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने आज अपने भ्रमण के दौरान सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम हबीबपुर एवं ग्राम मलकपुर का स्थल निरीक्षण किया जहां पर कोरोना को लेकर एंटीजन टेस्टिंग के शिविर भी संचालित किए जा रहे थे। जिला अधिकारी ने टेस्टिंग शिविर में कार्य कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए लक्षण युक्त सभी व्यक्तियों की कोरोना टेस्ट सुनिश्चित कराई जाए साथ ही पॉजिटिव आने पर उन्हें मेडिकल किट तत्काल उपलब्ध कराने की कार्यवाही संबंधित अधिकारियों एवं निगरानी समिति के सदस्यों के द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को अस्पताल में इलाज की आवश्यकता हो उसके संबंध में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराएं ताकि उनका अस्पताल में प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराया जा सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर गांव के नागरिकों से संवाद भी स्थापित किया जहां पर उन्होंने ग्राम वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों के सभी नागरिकों को सरकार की मंशा के अनुरूप कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने में सभी ग्रामीण नागरिकों की स्वयं की भी अहम भूमिका है। अतः सभी ग्रामीण जन अपने नित्य जीवन में विशेषकर बार-बार हाथ धोकर सफाई सुनिश्चित करें, बहुत जरूरी कार्य हो तो घर से बाह निकले घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं घरेलू गमछे तथा सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें, ताकि वह एवं उनका स्वयं का परिवार कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बना रहे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर निगरानी समिति के सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को रोकने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है, यदि पूरे गांव में कहीं पर भी उन्हें कोरोना के लक्षण ज्ञात होने पर तत्काल संबंधित नागरिकों की एंटीजन टेस्ट कराते हुए उन्हें इलाज संभव कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ग्रामीणों से सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता अभियान के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में निरंतर स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर समय-समय पर सैनिटाइजेशन की कार्रवाई भी की जा रही है। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।