राज्यमंत्री ने खेल संघो और खेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण विभागों के साथ आज वर्चुअल बैठक का आयोजन किया

 


       गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद द्वारा श्रमिको के बच्चे जो खिलाड़ी हो के लिए चेतन चौहान क्रीडा प्रोत्साहन योजना जिसे 10 नवम्बर को मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारम्भ किया गया था जिसके कुशल क्रियान्वयन हेतु सभी खेल संघो और खेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण विभागों के साथ आज वर्चुअल बैठक का आयोजन किया


गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष / राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला, श्रम कल्याण / श्रमायुक्त, बैठक की अध्यक्षता भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय, विशेष अतिथि अर्जुन एवार्डी अशोक कुमार ध्यानचंद, सचिव श्रम कल्याण परिषद फैसल आफताब, विशेष सचिव श्रम एस पी सिंह सेगर, सदस्य श्रम कल्याण परिषद अजीत जैन, विशेष आमंत्रित सदस्य और कई खेल संगठनों में सक्रीय अनुज पाण्डेय, , नेहरू युवा केंद्र संघटन के क्षेत्रीय निदेशक नन्द कुमार सिंह, खेल निदेशक डा. आर. पी. सिंह, क्षेत्रीय निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत, उप श्रमायुक्त अमित मिश्रा, युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक विभाग के उपनिदेशक सी.पी. सिंह, खेल विभाग के उपनिदेशक एवं प्रधानाचार्य गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ एस एस मिश्रा के साथ आज इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश के खेल संघो के अध्यक्ष एवं सचिव जुड़े I विभाग कि ओर से अपर श्रमायुक्त फैसल आफताब ने सभी का स्वागत किया और उपश्रमायुक्त अमित मिश्रा ने योजना के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन विशेष आमंत्रित सदस्य श्रम कल्याण परिषद रविकान्त मिश्रा ने किया सर्व प्रथम पंडित सुनील भराला ने कहा की परिषद में पहले से ही इसका प्राविधान था लेकिन किसी ने प्रयास नही किये सबसे पहला प्रयास श्रमिको के खिलाड़ी बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उदारता से इसे दस नवम्बर से प्रारम्भ किया इस सम्बन्ध में खाका तैयार कर बैठक होने वाली थी तब पंचायत चुनाव और कोविड महामारी के बीच बैठक टलती गई जो आज वर्चुअल हूई I उन्होंने सभी खेल संघो और खेल से सम्बंधित विभागों से इस योजना के प्रसार करने और जो श्रमिक बहुत अधिक संख्या में कारखानों में काम करते है उनके खिलाड़ी बच्चो को चिन्हाकित कर उन्हें लाभ दिलाने का आह्वाहन किया और समस्त जनपदो में उक्त योजना के सम्बन्ध में पत्र जारी करने व आनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए I बैठक कि अध्यक्षता कर रहे डा आनंदेश्वर पांडे ने कहा कि सरकार की वर्तमान परिस्थितियों में इस प्रकार कि योजना अन्य प्रदेशो के लिए भी प्रेरणा बनेगी और इसमें उत्तर प्रदेश और भारतीय ओलम्पिक संघ पूरा सहयोग करेगा साथ ही हमारे खेल संघ परस्पर सहयोग भी करेगे उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से अशक्त श्रमिक परिवार के बच्चो को खेल से जोड़ना उनके मौलिक अधिकार और सर्वांगीण विकास के लिए पहली बार उठाया गया प्रशासनीय कदम है जिसके लिए परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला और बैठक के संयोजक विशेष आमंत्रित सदस्य लक्ष्मण एवार्डी रविकान्त मिश्रा बधाई के पात्र हैI नेहरू युवा केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक ने इस योजना के लिए विभागीय स्तर से बने ग्रामीणाचलो के क्लबो से सहयोग व उपनिदेशक युवा कल्याण सी पी सिंह द्वारा ब्लाक स्तर पर सहयोग की बात कही गई क्षेत्रीय निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण संजय सारस्वत ने कहा कि इस योजना से फिट इंडिया और खेलो इंडिया की मुहीम को बल मिलेगा पवन सिंह चौहान और अवध प्रान्त क्रीडा भारती के उपाध्यक्ष अनुज तिवारी ने योजना के नाम को बहुत सराहा, विशेष अतिथि अर्जुन अवार्डी अशोक कुमार ध्यानचंद ने कहा कि इसके लिए और भी व्यापक स्तर पर कार्य करने की जरूरत है लेकिन सरकार का यह प्रयास श्रमिक समाज के लिए अत्यंत लाभकारी है और बैठक के सम्बंध में भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के महासचिव इमरान अहमद लारी ने परिषद को इस नेक योजना के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पी के श्रीवास्तव, सी के शर्मा, जसपाल सिंह, सुनील तिवारी, संजय प्रताप सिंह, सुधीर शर्मा, राजेंद्र कुमार गुप्ता, अनिल मिश्रा, सलमान सईद, इमरान अहमद लारी, दीपक चावला, एम एल साहू, अरविन्द शेर्वालिया, राकेश कुमार, जय शुक्ला, नवनीत दीक्षित, अजीत कुशवाहा, ए के रायजादा, मो तौहीद, सुनील चतुर्वेदी सहित बैठक में जुड़े सभी लोगो का आभार सदस्य श्रम कल्याण परिषद अजीत जैन ने कर बैठक समाप्त की I