प्रदेश के मुख्यमंत्री ने युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन एवं चेयरमैन से गौतम बुध नगर के बारे में विस्तार से चर्चा की

नोएडा (अमन इंडिया)। व्यापार मंडल के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन एवं चेयरमैन नवनीत गुप्ता से गौतम बुध नगर के बारे में विस्तार से चर्चा की


और समस्याओं के बारे में जानेंगे मुख्य बातें जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखी ।

1 -इस महामारी के दौरान गौतम बुध नगर में O2ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति की जाए l

2- आईसीयू बेड ,इमरजेंसी दवाइयां की आपूर्ति करवाई जाए ll

3 -15 दिन का सख्त लॉकडाउन लगा दिया जाए l

4 - व्यापारियों को प्राथमिकता के तौर पर इलाज दिया जाए ll 5 -सख्त लॉकडाउन के दौरान दुकानों का किराया व स्कूल की फीस माफ की जाए l

6 - इस महामारी के दौरान शासन व प्रशासन के लोग आम जनता से अच्छा व्यवहार करें l