नोएडा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारियों/ अधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध:राजकुमार
• Akram Choudhary
नोएडा(अमन इंडिया)। नोएडा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारियों/ अधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुध नगर से बार-बार अनुरोध करने के उपरांत भी अभी तक वैक्सीन ना लगवाए जाने से सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों में उनके व उनके परिवार को लेकर भय का माहौल बना हुआ है जबकि आप सभी अवगत हैं कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा नगर निगम एवं Muncipal के समस्त कार्य एवं उद्यान, सिविल, जल एवं सीवर तथा शहर की सफाई व्यवस्था, अंतिम निवास पर कर्मचारी /अधिकारियों की ड्यूटी, नोएडा स्टेडियम में कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर व शहर में अन्य कोविड-19 सेंटरों पर सभी शासकीय कार्यों को किया जा रहा है जिससे नोएडा शहर की आम जनता को कोई असुविधा ना हो उक्त कार्यों में लगे होने से उनके व उनके परिवार की जान जोखिम में है क्योंकि इस वैश्विक महामारी की वजह से समस्त लोगों में एक भय का माहौल बना हुआ है जिस के संबंध में कई बार अनुरोध करने पर भी जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा विशेष कैंप का आयोजन कर वैक्सीन लगाने की सहमति नहीं दी गई है जबकि अन्य जनपदों में यह किया जा रहा है जिससे प्राधिकरण के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों में भारी रोष व्याप्त हो रहा है तथा वैक्सीन लगाने के संबंध में प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा दिनांक 10.5.2021 को भी जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखा गया तथा दिनांक 20 मार्च 2021 को पुन: अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा पत्र लिखा गया तथा साथ ही साथ नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के द्वारा आज जिला जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को पत्र लिखा गया जिसकी प्रति माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार,मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय चिकित्सा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, क्षेत्रीय सांसद व क्षेत्रीय विधायक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय को भी दी गई है जिससे कि जल्द से जल्द सभी कर्मचारी/अधिकारियों को कोविड-19 की वैक्सीन लग सके तथा भयमुक्त माहौल से ऊपर उठकर सभी अपने शासकीय कार्यों का निर्वहन सुचारू रूप से करते रहे।
