नोवरा की मांग सभी सामाजिक संस्थाओं को लगे टीका सीएमओ ने कहा राज्य सरकार के आदेश का इंतज़ार

 नीति आयोग का हवाला देकर नोवरा ने की वैक्सीन की मांग 

सभी सामाजिक संस्थाओं को लगे टीका ,सीएमओ ने कहा राज्य सरकार के आदेश का इंतज़ार 

नोएडा(अमन इंडिया)। नोवरा का एक प्रतिनिधिमंडल आज यहाँ गौतम बुध नगर के सीएमओ  दीपक ओहरी से मिला , इस दौरान संस्था ने निति आयोग के एक पत्र का हवाला देते हुए कहा के आयोग द्वारा पत्रांक संख्या H /12019 /11 /2021 /SJE ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा है की एनजीओ के फ्रोंटलीने कार्यकर्त्ता सामाजिक सेवा में लगे हुए हैं , उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीका प्रदान किया जाना चाहिए , इसलिए सभी इस बाबत निर्देशित करने का अनुरोध किया जाता है। 

संस्था के अध्यक्ष  रंजन तोमर , उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान एवं महासचिव श्री पुनीत राणा ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा के नॉएडा संस्थाओं का शहर है और कोरोना लॉक डाउन से अबतक संथाओं ने सरकार के साथ हो या अपने स्वयं के कार्यक्षेत्र में निस्वार्थ भाव से अपनी ज़िन्दगी खतरे में डालकर कार्य किया है , गौरतलब है के नॉएडा में सामाजिक संस्थाओं के प्रयास किसी से छुपे नहीं हैं , जिन्हे पुरे देश में सराहा गया है। इसके आलावा आरडब्लूए आदि द्वारा भी लगातार कार्य किआ गया है जिन सभी को कोरोना टीका उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। वैसे भी जिला अपनी वैक्सीन के लक्ष्य से काफी पीछे है , ऐसे में संस्थाओं को टीका लगाकर जागरूकता भी आएगी और लक्ष्य की प्राप्ति भी होगी। भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में सीएमओ के आदेश के बाद एनजीओ टीकाकरण शुरू भी हो चुका है।  

 दीपक ओहरी ने कहा के उन्हें ऐसे किसी आदेश की जानकारी नहीं है ,यदि प्रदेश सरकार उन्हें आदेशित करती है तब ही वह इसपर कोई निर्णय ले सकते हैं अन्यथा उनके हाथ तब तक बंधे हुए हैं। नोवरा ने कहा के वह इस बाबत श्री योगी आदित्यनाथ जी तक इस मुद्दे को अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लेकर जायेंगे ताकि शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं के साथ न्याय हो सके।