राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय का सपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत


 नोएडा (अमन इंडिया)। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय के नोएडा आगमन पर सेक्टर 26 जयपुरिया काम्प्लेक्स के पास में उनका स्वागत और अभिनन्दन फूल मालाओं , और पुष्प गुच्छे से किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारियों में लग जाएं । आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा अखिलेश यादव को उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है जिससे प्रदेश के अवरुद्ध विकास को गति मिल सके। किसान काले कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत हैं और तानाशाह सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। यह सरकार किसानों के लिए गड्ढे खुदवा रही है , कीलें लगवा रही है, कटीले तार लगवा रही है उनके साथ दुश्मनों जैसा वर्ताव किया जा रहा है। सरकार को याद रखना होगा कि वह जो बोयेगी वही काटेगी। 

 इस अवसर सपा के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्रवण कुमार त्यागी ने कहा कि भाजपा जनविरोधी, किसान विरोधी सरकार का जाना तय है। युवा बेरोजगार है, काम धंधे चौपट हो गए हैं, किसान अपने हक के लिए सड़क पर संघर्ष कर रहा है लेकिन अहंकारी सरकार आत्ममुग्ध है। भाजपा सरकार ने जनता के विश्वास को तोड़ा है जिसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

इस अवसर सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्रवण त्यागी, नोएडा महानगर के प्रवक्ता कुँवर बिलाल बर्नी, साहिल खान , तनवीर हुसैन, हामिद हसन, आमिर खान, अमित शर्मा, मोहम्मद हसनैन, कुन्दन मोर्य, प्रदीप कुमार सिंह,समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।