एनआरडब्ल्यूए ने आम सभा का का आयोजन किया गया जिसमें 2 साल का लेखा-जोखा भी पेश

  नोएडा (अमन इंडिया)। सेक्टर 15 समुदायिक केंद्र में एनआरडब्ल्यूए ने आम सभा का का आयोजन किया गया जिसमें 2 साल का लेखा-जोखा भी पेश किया गया और आगे चुनाव के लिए आम सभा में सभी व्यक्तियों ने अपनी अपनी राय रखी इस अवसर पर एनआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि सभी की राय से आगे चुनाव की तारीख रखी जाएगी वैसे अप्रैल के माह में चुनाव कराने की योजना है इस अवसर पर गिरजा सिंह ,महेश जिंदल,  राकेश बंसल,  राकेश चौधरी, आरएन मिश्रा, वीरेंद्र मलिक, अकरम चौधरी, देवेंद्र शर्मा, बुद्धसेन,  वीरेंद्र सिंह,  सुरेंद्र शर्मा, एके झा, जावेद खान ,सुबोध जैन,  शिव कुमार सिंह, मीनू ,कमलेश भट्ट ,जेपी सिंह  मूलचंद, अजीत सिंह , नारायण मक्कड़, , संजय ठकराल, वीरेंद्र सिंह तोमर, सुरेंद्र शर्माा, एम एल वर्मा, प्रवीन, के एल श्रीकांत वेद,मोजूद थे।