आरडब्लूए सेक्टर 100 विला एवं एचसीएल फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 100 में महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया

नोएडा (अमन इंडिया)। आरडब्लूए सेक्टर 100 विला एवं एचसीएल फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 100 में महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया


गया जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ म्यूजिकल चेयर व महिलाओं की तीन वर्गों में 50 से 100 मीटर की दौड़, एचसीएल फाउंडेशन की तरफ से गीला कूड़ा सूखा कूड़ा सैरीगेशन का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री अंकिता शर्मा जी (आईपीएस अधिकारी) द्वारा अपने संबोधन में सभी सेक्टर वासियों विशेषकर सेक्टर की महिलाओं को जागरूक करने में घर से बाहर निकल कर अपना अस्तित्व व स्वस्थ रहने तथा अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने दहेज प्रथा को बंद करने को लेकर विस्तृत चर्चा की एवं विशिष्ट अतिथि श्री इंदु प्रकाश जी ओएसडी एवं निदेशक उद्यान नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता पर जोर देते हुए सभी से अपील की गई कि गीला कूड़ा में सूखा कूड़ा अलग करने तथा शहर को साफ रखने व स्वच्छता अभियान में नोएडा को नंबर वन बनाने की अपील की तथा नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन व आरडब्लूए सेक्टर 100 के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया व सेक्टर में आने व सेक्टर वासियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया गया कार्यक्रम में एचसीएल की प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमती रुचि शर्मा, कोऑर्डिनेटर श्रीमती संध्या शर्मा, यूपीसीडा के मुख्य अभियंता श्री संदीप चंद्रा, आनंद मोहन उप निदेशक उद्यान नोएडा प्राधिकरण, सत्येंद्र गिरी वरिष्ठ प्रबंधक नोएडा प्राधिकरण, नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, आरडब्लूए उपाध्यक्ष श्री सतीश यादव,अजब सिंह, सुभाष कुमार, विजेंद्र सिंह, विकास अवाना, प्रमोद कसाना, ब्रह्म सिंह, ओमवीर सिंह, मनीष चौधरी, रमन नागर,सुभाष भाटी, भूपेंद्र चौधरी, प्रमोद अवाना, जोगिंदर भाटी तथा सेक्टर की समस्त महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे अंत में सभी सेक्टर वासियों को बैग वितरित किए गए तथा अध्यक्ष चौ: राजकुमार सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया.