कांग्रेसियों ने नौकरी संवाद कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया

नोएडा (अमन इंडिया)। प्रदेश युवा कांग्रेस के दिशा निर्देश पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के द्वारा नौकरी संवाद कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया


गया।

        प्रेस वार्ता में मुख्य अतिथि के रूप में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी मोहित चौधरी, राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस दीपक भाटी चोटीवाला जी, गौतम बुध नगर प्रभारी युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रुति जी शामिल रहे।  प्रेस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव मोहित चौधरी ने कहा की जिले के प्रत्येक ब्लॉक में नौकरी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें हम लोग ग्रामीण क्षेत्र मैं अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं से फार्म भरवाकर उनसे नौकरी संवाद किया जाएगा ।

राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला जी ने कहा कि इस संवाद कार्यक्रम के तहत युवाओं को पिछले 30 वर्षों से उत्तर प्रदेश से बंद हुए उद्योगों की जानकारी दी जाएगी ,पिछले 4 साल में लटकी हुई भर्ती परीक्षा परिणामों के बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे कि युवा समझ सके कि कैसे योगी सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है ।

   युवा कांग्रेस गौतम बुध नगर प्रभारी श्रुति जी ने कहा कि मोदी जी मन की बात करते हैं लेकिन कभी युवाओं के मन की बातों को नहीं सुनते ।  युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि प्रदेश में करीब 21 करोड़ आबादी में 5 करोड़ युवा बेरोजगार है, 5 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं, बेरोजगारी 2 वर्ष में दुगनी हो गई है।

       प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव मोहित चौधरी ,राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला , प्रदेश सचिव श्रुति ,महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर , प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक लियाकत चौधरी , उपाध्यक्ष ललित आवाना , महासचिव जितेंद्र अंबावत , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सत्येंद्र शर्मा , सुधीर नैयर , प्रदीप डेढा व युवा कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।