मोदी हैं तो मुमकिन है प्रमोद तिवारी


दिल्ली (अमन इंडिया)।केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा आउट रीच एण्ड को-आर्डिनेषन कमेटी, उत्तर प्रदेश के प्रभारी  प्रमोद तिवारी ने कहा है कि आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहासा वृृद्धि हो रही है, पेट्रोल के दाम 100 रुपये से भी अधिक होना शर्मनाक है ।

माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी का यह बयान कि पिछली केन्द्रीय सरकारों की गलती के कारण पेट्रोल और डीजल के दामों मेें बढ़ोत्तरी हो रही है - यह जले पर नमक छिड़कने जैसा है, और अपनी असफलता रूपी ‘‘पाप’’ को दूसरे के सिर पर मढ़ना है ।

 तिवारी ने कहा है कि अब तो केन्द्र में आपकी सरकार को लगभग 7 साल हो रहे हैं, आदरणीय मोदी जी ! लोक सभा और राज्य सभा में आप पूर्ण बहुमत के साथ है । पूर्ववर्ती कांगे्रस सरकार 140 डाॅलर प्रति बैरल कच्चा तेल खरीद कर 60- 65 रुपये में पेट्रोल और लगभग 50 रुपये में डीजल बेंचती थी, और मोदी जी ! आपकी सरकार लगभग ढाई गुना कम दर पर 60.21 डाॅलर प्रति बैरल में कच्चा तेल खरीद रही है और पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गयी है, तथा डीजल भी 87- 88 रुपये में पहंुॅच गया है ।

आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार से आने वाले कच्चे तेल की मूल दर लगभग रु. 31.50 प्रति लीटर है, केन्द्र सरकार रु. 18.50 एवं प्रदेष सरकार लगभग रु. 39.55 प्रति लीटर टैक्स ले रही है, वहीं वितरण करने वाले को लगभग 6.75 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है । इस तरह से रु. 96.30 प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत हुई, और ट्रांसपोर्टेषन के बाद पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार कर गयी है ।

 तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी जी से अनुरोध किया है कि तेल कम्पनियां रु. 25 (पच्चीस) लाख करोड़ से भी अधिक कमा चुकी है अब तो किसान, मध्यम वर्ग और आम जनता को बचाने के लिये केन्द्रीय एवं प्रदेष के ‘‘कर’’/ टैक्स को आधा कर दीजिये । यदि केन्द्र सकरार एवं प्रदेष सरकार के टैक्स को आधा कर दिया जायेगा तो लगभग 30 (तीस) रुपये की राहत आम जनता को मिल जायेगी । किन्तु ‘‘अडानी’’ और ‘‘अंबानी’’ आपको ऐसा करने नहीं देंगे, क्योंकि सरकारी कम्पनियांॅ पर कीमत कम पर बेंची पायेंगी तो पिछली बार की तरह उनके पेट्रोल पम्प बन्द हो जायेंगे, उनके पेट्रोल पम्पों में ‘‘लूट’’ बन्द हो जायेगी । तेल शोधन के बाद 35 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर में क्यों बेंचा जा रहा है ? क्या इसलिये कि ‘‘अभी लूट लो, और चुनाव के समय जनता को थोड़ी छूट दे दो’’ ।

 तिवारी ने कहा है कि मोदी जी ने कहा था कि ‘‘आपदा को अवसर में बदलना चाहिए’’ । कोई करे या न करे किन्तु मोदी सरकार ने कर दिखाया है, कोरोना काल में मोदी सरकार पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहंुॅच गयी है ।

श्री तिवारी ने कहा है कि मोदी जी ! आप किसान आन्दोलन को बर्बरतापूर्वक कुचलने का हश्र देख रहे हैं । पंजाब में नगर निकाय और नगर निगम के चुनाव में निर्दलीयों से भी पीछे ‘‘जीरो’’ (0) सीटें पाकर ‘‘चैथे स्थान’’ पर आप पहंुुॅच गये हैं, तथा ये सभी शहरी इलाका है ग्रामीण क्षेत्र नहीं है, और गांॅवों में आपका क्या होगा ?

पंजाब की जनता को कोटिषः बधाई, जिन्होंने मोदी जी को पूरी तरह नकार दिया है और भारतीय जनतापार्टी को ‘‘चैथे स्थान’’ पर दिया है ।

किसानों के साथ जुल्म और ज्यादिती बन्द करके दिल्ली की सड़कों पर पिछले लगभग 85 दिनों से आन्दोलनरत किसानों की मांगे मान लीजिये अन्यथा किसान भगवान का ‘‘श्राप’’ पूरे देष में भारी पड़ेगा ।

आज किसान महंगाई की मार झेल रहा है, कृृषि की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली मोदी सरकार ने डीजल के दाम दोगुने कर दिये है, जिससे कृृषि की लागत कम होने की बजाय और अधिक बढ़ जायेगी । डीजल की कीमत बढ़ने से टैªक्टर तथा ट््यूबवेल द्वारा सिंचाई और मंड़ाई हो जायेगी ।

 तिवारी ने कहा है कि भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री कृृष्णमूर्ति जी के बयान की निष्पक्षतापूर्वक जांॅच होनी चाहिए, जो उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेष और उत्तराखण्ड में विधान सभा के चुनाव में इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मषीन (म्टडद्ध में गड़बड़ी की गयी थी, वे भारत निर्वाचन आयोग के चीफ/ अध्यक्ष भी रह चुके है, यदि उनका बयान सच है तो यह लोकतंत्र की हत्या है, और यदि वे झंूॅठ बोल रहे हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए । क्योंकि यह लोकतनत्र की ईमानदारी और विष्वसनीयता से जुड़ा है ।