उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने हरौला गांव में खिचड़ी वितरित की


नोएडा (अमन इंडिया)


। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा के सौजन्य से आज सेक्टर 5 स्थित हरौला गांव में खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में तकरीबन 1000 किलो खिचड़ी का वितरण किया गया और करीब 4000 से अधिक लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि मकर संक्रांति पर्व के दिन खिचड़ी का दान करना ज्यादा फलदायी माना गया है। इसके साथ ही उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा ने व्यापारियों को आह्वान किया कि वे अपने कारोबार में तेजी लाने के लिए अग्रसर हो जाएं।

इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य भगवान धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण होते हैं। साथ ही आज के दिन से ही देवताओं के दिन भी शुरू हो जाते हैं। मकर संक्रांति के दिन से ही घरों में मांगलिक कार्य भी सम्पन्न होने आरम्भ हो जाते हैं।

संस्था के चेयरमैन रामअवतार ने बताया कि आज खरमास ( पौष मास ) की समाप्ति होने के साथ ही रुके हुए शुभ कार्य जैसे विवाह,मुंडन, गृह निर्माण आदि मंगल कार्य पुनः शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज गुड़, तिल, रेवड़ी, गजक आदि का प्रसाद बांटना शुभ होता है।

इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन रामअवतार, अध्यक्ष नरेश कुच्छल, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर,विपिन अग्रवाल, सतवीर सिंह, राधेश्याम, सोनवीर, राज कुमार गोयल, बृजमोहन राजपूत आदि बहुत संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने खिचड़ी वितरण में भरपूर सहयोग किया।