एसीईओ नेहा शर्मा एवं डीसीपी पुलिस वृंदा शुक्ला के द्वारा नोएडा हाट में पहुंचकर कार्यक्रम को लेकर किया स्थल निरीक्षण

नोएडा (अमन इंडिया)। गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जुटे अधिकारी एसीईओ नोएडा विकास प्राधिकरण नेहा शर्मा एवं डीसीपी पुलिस वृंदा शुक्ला के द्वारा नोएडा हाट में पहुंचकर कार्यक्रम को लेकर किया गया स्थल निरीक्षण


उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पहुंचने की हैं प्रबल संभावना उसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन, पुलिस, प्राधिकरण के अधिकारी गण कार्यक्रम की कर रहे हैं तैयारी लखनऊ की तर्ज पर आगामी 24 जनवरी से 26 जनवरी का जनपद गौतम बुद्ध नगर में भी उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। आयोजित होने वाले स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पधारने की भी प्रबल संभावना हैं। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम को कराने के लिए जनपद में नोएडा हाट का चयन किया गया है जहां पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पुलिस कमिश्नरेट एवं प्राधिकरण के अधिकारी पूर्ण क्षमता के साथ जुटे हुए हैं ताकि जनपद में ऐतिहासिक उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया जा सके। कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान करने एवं सभी व्यवस्थाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से आज नोएडा विकास प्राधिकरण की एसीईओ एवं पुलिस कमिश्नरेट से डीसीपी वृंदा शुक्ला के द्वारा कार्यक्रम स्थल का संयुक्त रुप से स्थल निरीक्षण किया गया। दोनों अधिकारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों एवं सुरक्षा के संबंध में सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। स्थल निरीक्षण के दौरान यमुना विकास प्राधिकरण ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, नोएडा विकास प्राधिकरण ओएसडी संतोष उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी एसबी सिंह तथा विकास से जुड़े हुए अन्य संबंधित अधिकारीगण मौके पर उपस्थित रहे। राके