नोएडा(अमन इंडिया)।महानगर काँग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह सैक्टर 10 स्थित पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 55वीं पुण्यतिथि पर उनको याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की
गयी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनकी फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि देते हुए युवक काँग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश में हरित क्रांति की नींव रखी थी। देश में संकट के समय अन्नदाता किसानों और सीमा पर लड़ रहे जवानों के महत्व को रेखांकित करते हुए ही लाल बहादुर शास्त्री ने " जय जवान, जय किसान " का नारा दिया था। संघठन प्रभारी ललित अवाना ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि आज की सरकार ने जिस तरह से जय जवान जय किसान नारे की एवं अन्नदाता किसानों की उपेक्षा की है, ये बात इतिहास में दर्ज की जाएगी। अल्पसंख्यक मेरठ मंडल के प्रभारी लियाक़त चौधरी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आइए लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए "जय जवान, जय किसान" का नारा बुलंद करें और किसानों का साथ दें।
इसी बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन की माता जी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त कर उनकी माता जी की याद में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज के श्रधांजलि कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, संघठन प्रभारी ललित अवाना,अल्पसंख्यक मेरठ मंडल प्रभारी लियाक़त चौधरी, महासचिव यतेंद्र शर्मा, महासचिव रिज़वान चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद खान, पीसीसी अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ सीमा, सचिव , ब्लॉक अध्यक्ष उदयवीर यादव,अशरफ ,इरफान, अंजार, हरीश यादव ,लाला यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।