ट्रांसपोर्ट को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है कोविड 19 की वजह से:अनिल

 नोएडा (अमन इंडिया)।



अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर नोएडा बस एसोसिएशन की एक मीटिंग वीरवार को नोएडा मीडिया क्लब के सभागार में संपन्न हुई। इस मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों ने अपनी समस्याओं पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। इसी के साथ उपाध्यक्ष के पद पर संजय नम्बरदार की नव नियुक्ति की गई । 

      नोएडा बस एसोसिएशन के महासचिव अनिल दीक्षित ने बताया की कॉविड 19 महामारी के काल में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है एक तरफ बसों के न चलने से ट्रांसपोर्टर, बैंकों को किस्त चुकाने में असमर्थ हैं, वही बैंकों द्वारा सहयोग करने की बजाय ट्रांसपोर्टरों को परेशान किया जा रहा है । रिजर्व बैंक के आदेश के बावजूद बैंकों के द्वारा लोन को रिस्ट्रक्चर नहीं किया जा रहा है इसी के साथ संभागीय परिवहन विभाग द्वारा भी बार-बार गाड़ियों को सरेंडर करने के लिए फाइलें जमा कराई जा रही हैं जबकि वह बसे पहले से ही सरेंडर हैं उन्होंने बताया की एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्टरों के हित में एक अनुशासनात्मक कमेटी का गठन किया है। जो ट्रांसपोर्टरों की हितों की रक्षा के लिए काम करेगी। ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के मद्देनजर एसोसिएशन द्वारा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन मीटिंग में दिया गया । इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप धूपर महासचिव अनिल दीक्षित , उपाध्यक्ष कौशल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निरंकार सिंह, राजीव चौधरी, सुभाष शर्मा, अनिल भाटी, कुंवर नूर मोहम्मद, शकील अहमद, अनिल सिंह,आलोक सिंह,सिसोदिया सहित दर्जनों ट्रांसपोर्ट मौजूद थे।