समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा ने मनाया परिनिर्वाण दिवस


 


 


नोएडा(अमन इंडिया)।नोएडा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा ने महानगर अध्यक्ष दीपक विग के नेतृत्व में महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर 33 नोएडा में


बाबा साहेब डॉ . भीमराव अम्बेडकर जी को परिनिर्वाण दिवस पर 


विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर के मनाया परिनिर्वाण दिवस,


इस मौके पर महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि,


डॉ. भीमराव आंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी. आज का दिन ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.उनका अंतिम संस्‍कार मुंबई में बौद्ध रीति-रिवाज के साथ हुआ था.


भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि है. बाबा साहेब के नाम से मशहूर डॉक्‍टर अंबेडकर ने छुआ-छूत और जातिवाद के खात्‍मे के लिए खूब आंदोलन किए. उन्‍होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्‍थान के लिए न्‍योछावर कर दिया. अंबेडकर ने खुद भी उस छुआछूत, भेदभाव और जातिवाद का सामना किया है, जिसने भारतीय समाज को खोखला बना दिया था. अपने जमाने के वो ऐसे राजनेता थे जो सामाजिक कार्यों में बेहद व्‍यस्त रहते थे,


उन्होंने पार्टी के कार्यकताओं से अपील भी करी की हमे सविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी के बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए,इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी *सुनील चौधरी*, ने अपने सम्बोधन में कहा कि सविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर एक महान व्यक्ति थे, डॉक्टर अम्बेडकर ने समाज के सभी वर्गों को धर्मिक सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर समान स्थान और समान अवसर देने के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी,सुनील चौधरी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची में जिनके नाम शामिल नही है उनके नाम शामिल कराने की अपील की,विगत दिनों भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदयस्ता ग्रहण करने वाले *शम्भू प्रसाद पोखरियाल* ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत हुँ, और वायदा करता हूँ कि उत्तराखंड समाज के लोगो को पार्टी से उसी तर्ज पर जोड़ूँगा जिस तर्ज पर भाजपा में जोड़ा था,


इस मौके पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दीपक विग, पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, शम्भू प्रसाद पोखरियाल, विपिन अग्रवाल,कुँवर बिलाल बर्नी, साहिल खान, गौरव चाचरा, संजीव पूरी, डी. एस. रावत,दिनेश यादव,सोनिया शर्मा, उर्मिला चौधरी, सुनैना सिंह,मुन्ना आलम,मोहित चौधरी,अचिन्त्य तिवारी,सुमित अम्बावत, कुलदीप यादव,रोहित चौधरी, बीर बहादुर,राजेन्द्र सिंह,हामिद हसन,साहिल खान, मदनपाल सिंह, गुड्डु शाह, परवेज़ आलम,हीरा सिंह, सन्तराम गुप्ता, बलदेव रावत समेत अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया!