फोर्टिस अस्पताल नोएडा के डॉक्टरों ने फ्री मैगा हैल्थ चेकअप कैंप में भाग लिया
नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन
शिविर का आयोजन भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर सदरपुर गांव में किया गया
नोएडा (अमन इंडिया)। फोर्टिस अस्पताल नोएडा ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर नोएडा स्थित सदरपुर गांव के निवासियों के लिए आयोजित एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में भागीदारी की। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नोएडा के विधायक और भाजपा नेता श्री पंकज सिंह ने किया था। इस शिविर में नोएडा के डॉक्टरों, नर्सों तथा स्टाफ के अन्य सदस्यों की एक टीम तैनात थी और उन्होंने लोगों की जांच की। इन डॉक्टरों तथा नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों ने यह सुनिश्चित किया कि कैंप में आए सभी निवासियों को इस शिविर में उपलब्ध सभी सेवाएं सुगमतापूर्वक उपलब्ध हों।
जांच के अंतर्गत कार्डियोलॉजी, इंटरनल मेडिसिन, पिडियाट्रिक्स, डेंटल चेकअप, बीएमडी टैस्ट, स्पायरोमीट्री, ब्लड शूगर तथा ब्लड प्रेशर जांच की गई। जांच के दौरान सुरक्षा संबंधी सभी सावधानियां बरती गईं और इनके तहत् सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी दिशा-निर्देंशों का पालन करने के साथ-साथ स्टाफ, नर्सों एवं डॉक्टरों ने पीपीई किट्स तथा हैंड सैनीटाइज़र का इस्तेमाल किया। जांच के बाद, अस्पताल ने प्रतिभागियों को पानी, जूस और स्नैक्स आदि भी वितरित किए।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर के बारे में श्री हरदीप सिंह, ज़ोनल डायरेक्टर, फोर्टिस अस्पताल नोएडा ने कहा, ''फोर्टिस नोएडा को स्थानीय विधायक श्री पंकज सिंह द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भागीदारी करने पर गर्व है। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहार वाजपेयी की जयंती के मौके पर हमारे हमारे डॉक्टरों ने इस फ्री हैल्थ चेकअप कैंप में भाग लिया तथा इस चुनौतीपूर्ण दौर में समुदाय के लिए स्वास्थ्य जांच सुविधाएं मुहैया करायीं।