नोएडा(अमन इंडिया)।।राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी आदरणीय प्रियंका गाँधी एव प्रदेशाध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के 2022 के मिशन को लेकर जनसम्पर्क किया
उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने नोएडा विधानसभा 61 के सेक्टर 12 स्थित औ ब्लॉक मार्किट में जनसम्पर्क किया,मार्किट के सभी पदाधिकारियो एव व्यपारी भाइयो ने उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा का फूलमालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते होये कहा है कि व्यपारी भाइयो को पहले जीएसटी और नोटबन्दी ने परेशान किया तब से अभी तक व्यपारी वर्ग परेशान है दूसरी मार भारत मे कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन में व्यपारी सहित हर वर्ग परेशान हुआ है अभी तक लोगो की आर्थिक इस्थिति ठीक नही होई है,ऊपर से पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली के बढ़ते बिलो और बिजली मीटरों का आतंक व्याप्त है,पिछले कुछ वर्षो में बिजली दरों में व्यपाक बढ़ोतरी होने के कारण सभी व्यापारियों एव प्रदेश की जनता पर इसकी दोहरी मार पड़ी है,लेकिन केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के कानों में जू तक नही रेंग रही आये दिन नोएडा जैसे शहर में हत्या बलात्कार एव चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है,भाजपा के नेता सिर्फ आपके पास चुनावो में वोट मांगने आते है आपकी समस्याओं पर उनका कोई ध्यान नही है,हम काँग्रेस पार्टी के लोग आपसे निवेदन करते है आप सभी आदरणीय प्रियंका गाँधी एव प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के हाथों को मजबूत करें ओर काँग्रेस के साथ चले,आपकी हर समस्याओं में कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता आदरणीय प्रियंका गाँधी के निर्देशानुसार आपके साथ खड़ा है,इस अवसर पर मुख्यरूप से मार्किट एसोसिएशन के वरिष्ट उपाध्यक्ष रामसिंह रावत,विजयपाल शर्मा,बब्लू, शीशापाल,राजू अग्रवाल,मोहित सिंह,रवि रावत,अजय कुमार,सचिव विक्रम चौधरी,सचिव दया शंकर पाण्डेय उपस्थित रहे