रोटरी क्लब वैशाली की टीम द्वारा यश मेमोरियल स्कूल मे दो सेनेटाइजर मशीन भेंट की गई

नोएडा(अमन इंडिया)।


इस अवसर पर रोटरी क्लब वैशाली के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जी ने बताया कि स्कूल के बच्चो व सदस्यों की स्वास्थ्य देखभाल इस कोरोना महामारी मे रोटरी के प्राथमिक कार्यो मे एक हैं जिसके लिए हम निरन्तर अग्रसर हैं।


रोटरी टीम वैशाली द्वारा कोरोना काल के दौरान पूरे एनसीआर मे लगातार जरूरतमन्दों तक सहयोग सामग्री हो या डासना जेल गाज़ियाबाद मे वाटर डिस्पेंसर मशीन व कई स्कूलो मे सेनेटाइजर मशीन लगवाना शामिल हैं।जिसका धेय सिर्फ एक ही है सामाजिक कार्यो द्वारा समाज को समय समय पर जरूरत के अनुरुप मदत पहुँचाना शामिल है।


इस अवसर पर अध्यक्ष संजय अग्रवाल जी,कोषाध्यक्ष अनिल,नरेन सेमवाल, डॉ केशव नैथानी,भदौरिया जी,अनुपमा,रजनी, सुनिश,उपस्थित रहे।