प्रेरणा मीडिया में आनलाइन महात्मा गांधी फिल्म महोत्सव का आयोजन
फिल्म महोत्सव का आयोजन भारतीय फिल्म प्रभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।
नोएडा, 24 अक्टूबर: सेक्टर 62 स्थित प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान, भारतीय फिल्म प्रभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 27-28 अक्टूबर, 2020 को ‘महात्मा गांधी फिल्म महोत्सव’ का आयोजन कर रहा है। महात्मा के जन्म शताब्दी वर्ष पर मनाये जा रहे इस फिल्म महोत्सव में महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित वृत्तचित्र, डाॅक्युड्रामा और लघु फिल्में दिखायी जायेंगी।
प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान के निदेशक श्री अरूण कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म महोत्सव में 46 फिल्मों का प्रसारण पे्ररणा मीडिया के सभी सोशल मीडिया के आधिकारिक युट्यूब व फेसबुक पेजों पर किया जायेगा जो जन साधारण के लिए निःशुल्क रहेगा। इस महोत्सव में महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों पर आधारित फिल्में जैसे उपदेश, द ग्रेट साल्ट मार्च, गांधी विचार, हमारे बापू जैसी फिल्मों का प्रसारण किया जायेगा। इन फिल्मों में महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, स्वावलंबन, स्वच्छता, पारिवारिक मूल्य और आध्यात्मिकता का परिचय होगा।
फिल्म महोत्सव के उदघाटन समारोह में प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा, कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि रहेंगे और ‘महात्मा गांधी और स्वदेशी की संकल्पना’ विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल, कुलपति, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय मुख्य वक्ता के तौर पर ‘महात्मा गांधी और हिंदू दर्शन’ पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। श्री जगदीश उपासने, वरिष्ठ पत्रकार और अध्यक्ष, प्रसार भारती भर्ती बोर्ड ‘महात्मा गांधी और शिक्षा’ पर प्रकाश डालेंगे। आॅर्गेनाइजर के संपादक, प्रफुल्ल केतकर और भारतीय फिल्म प्रभाग दिल्ली के निदेशक राजीव कुमार भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उदघाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। प्रसिद्ध समाजसेवी अणंज कुमार त्यागी इस फिल्म महोत्सव के दौरान होने वाले वेबिनारों की अध्यक्षता करेंगे। डाॅ यशार्थ मंजुल, सहायक प्रो. फिल्म अध्ययन, महात्मा गांधी अं. हिं. विवि. वर्धा, उदघाटन समारोह में विषय प्रवर्तन और अतिथियों का स्वागत करेंगे। उदघाटन समारोह का संचालन प्रो. अमिताभ श्रीवास्तव, लेखक एवं निदेशक, स्कूल आॅफ मीडिया और संचार, मणिपाल विवि. जयपुर, करेंगे।
समापन समारोह 28 अक्टूबर को सायं 6 बजे होगा। समापन समारोह में वरिष्ठ प्रचारक और भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री, शिव प्रकाश जी मुख्य अतिथि रहेंगे जबकि प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो. गिरीश्वर मिश्र मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन करेंगे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि. के कुलपति प्रो. के जी सुरेश व भारतीय फिल्म प्रभाग, भारत सरकार की महा निदेशक श्रीमती स्मिता वत्स शर्मा, पांचजन्य पत्रिका के संपादक हितेष शंकर, मातृभुमि समाचार के संपादक सारांश कनौजिया रहेंगे। समापन समारोह का संचालन आइआइएमटी काॅलेज के डीन और वरिष्ठ पत्रकार अनिल निगम जी करेंगे। इस फिल्म महोत्सव को देखने के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन मंगाये गये हैं और सभी पंजीकृत दर्शकों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।