नोएडा (अमन इंडिया)। . इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यूपी में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था का हवाला देकर सरकार सत्ता में आई लेकिन अब हालात और बिगड़ गए हैं.
'यूपी में जंगलराज का माहौल है'
यूपी में कानून व्यवस्था हुई चौपटउत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जंगलराज का माहौल है. यह स्थिति सिर्फ नोएडा की नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की है. कानून व्यवस्था को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में रोजाना हत्या, लूट की घटनाएं हो रही हैं और किसी भी घटना में वास्तविक अपराधी नहीं पकड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नोएडा में ही बात करें तो प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों को ही जेल भेज दिया गया. यहां लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है.
नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम, निजाम मालिक, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमैन सैफ खान, नोएडा महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, पीसीसी सदस्य सत्येंद्र शर्मा, पीसीसी सदस्य लियाकत चौधरी, इंद्रजीत तिवारी, रिजवान चौधरी, दया शंकर पांडे, जावेद खान और ललित अवाना समेत कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.