नोएडा(अमन इंडिया)।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यपार मंडल (श्याम बिहारी ग्रुप) की बैठक ncr के अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी के कार्यालय सेक्टर 63 मे संपन हुई, बैठक मे संस्था के विस्तार व नोएडा इकाई के गठन करने पर विचार विर्मश् हुआ और सर्व सहमति से नोएडा के लिए निम्न पदाधिकारिये को मनोनित गया|
अध्यक्ष राजीव गोयल, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेश बंसल व महासचिव सुधीर पोरवाल जी को बनाया गया बैठक मे रमाकांत गर्ग जी व सभी वरिष्ट व्यापारी गण सम्मलित हुये।