तहसील दादरी में सपा नेताओं ने की योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी

 



 ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया )। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नोएडा के सपा नेताओं ने तहसील दादरी में भाजपा की मोदी एवं योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


 इस दौरान सपा नेता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। सरकार की गलत नीतियों के कारण करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गई और लोग बेरोजगार है। काम धंधे भी चौपट हो गए हैं जिससे लोगों को अपना जीवन अंधकारमय नजर आ रहा है। वरिष्ठ नेता भरत प्रधान ने कहा कि सरकार द्वारा निजीकरण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी जिससे पुनः विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। वहीं यूथ ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। हत्या, लूट, बलात्कार की बाढ़ सी आई हुई है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इस अवसर पर युवजनसभा अध्यक्ष अनिल पंडित, मोनू खारी, तेजप्रकाश त्यागी, बसीम कुरेशी, बलराम यादव, राहुल त्यागी, सचिन यादव, मोहित पंडित, बॉबी भाटी, रविंदर चौहान, अर्जुन चौहान, प्रदीप शर्मा, संजय यादव, अजब सिंह यादव, हर्ष चैहान सहित तमाम नेता मौजूद रहे।