समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 11 में हाथरस में सामूहिक बलात्कार की शिकार बेटी के इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हर जाने पर गहरा अफसोस जाहिर किया

नोएडा(अमन इंडिया)।। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर दिवंगत बेटी को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की साथ ही बेटी को न्याय देने की मांग भी की।


इस अवसर पर सपा नेता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि उत्तरप्रदेश में बहन बेटियों सुरक्षित नहीं हैं। पूरे प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है । कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। दिवंगत बेटी का आनन फानन में जबरन रात में दाह संस्कार कराना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। हैवानियत कर मानवता को शर्मशार करने वाले नरपिशाचों को फांसी की सजा दी जाए और परिवार को डराने धमकाने वाले पुलिसकर्मियों पर भी जांच कर सख्त कार्यवाई की जाए।


इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता देवेंद्र अवाना ने कहा कि उत्तरप्रदेश में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है वह किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम देने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं। हाथरस की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाई की जाए जिससे कोई भी अपराधी दोबारा ऐसा कृत्य करने की हिमाकत ना कर सके।


इस अवसर पर सपा नेता देवेंद्र अवाना,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, महेंद्र यादव, नरेंद्र शर्मा, हीरालाल यादव,फूल सिंह नम्बरदार, मुकेश प्रधान,सनी गुर्जर, विकी तंवर , शालिनी खारी, नेहा पांडेय, कौशल्या भट्ट, कर्मवीर चौधरी, बीर बहादुर, अनिल भाटी, रज्जे गुर्जर, विजय तंवर , रविन्द्र बाल्मीकि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।