कांग्रेसियों ने हाथरस की बेटी के साथ हुई बर्बरता के लिए एसीपी अनिता शर्मा को नाम ज्ञापन दिया

 


 


नोएडा(अमन इंडिया)। महानगर काँग्रेस कमेटी नॉएडा के अध्यक्ष शहाबुदीन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौपा। ज्ञापन सौंपते हुए एआईसीसी दिनेश अवाना ने कहा है कि भाजपा सरकार हाथरस की बेटी को न सुरक्षा दे पाई और न इलाज दे पाई और मरने के बाद उसके परिजनों से अंतिम संस्कार का अधिकार भी छीन लिया। हम काँग्रेस के कार्यकर्ता उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफा की मांग करते हैं। अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा है की इस घटना ने पूरे उतर प्रदेश एव देश को शर्मशार कर दिया है,एक दलित बेटी का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई और प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी रही। भाजपा के नेता सिर्फ बड़े बड़े वादे करते हैं भारत के प्रधान मंत्री का नारा था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन पूरे प्रदेश में बेटी ओर महिला सुरक्षित नही हैं। आये दिन बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं,सरकार के सिर पर जू तक नही रेंग रही है,महिला अध्य्क्ष सुनीता सारदा ने योगी सरकार को महिला विरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि महिला और बेटियों को घरों से बाहर निकलने में अब डर लगने लगा है, भाजपा सरकार में कोई सुरक्षित नही है। आज ज्ञापन देने वालों महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष परुषोतम नागर, महासचिव ललित अवाना,एआईसीसी सद्स्य दिनेश अवाना, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता शारदा, डॉ सीमा, पीसीसी सतेन्द्र शर्मा, लियाक़त चौधरी,अल्पसंख्यक जिला चैयरमेन दानिस सेफी,अल्पसंख्यक नॉएडा चैयरमेन गुड़डू,महासचिव अशोक शर्मा, सचिव दया शंकर पाण्डेय,सचिव राम गुप्ता,सचिव विक्रम चौधरी,सचिव इंदरजीत तिवारी, सेफी,अंजार गुलजार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।