नवनियुक्त सपा अध्यक्ष दीपक विग का किया स्वागत

 


 


नोएडा(अमन इंडिया)।समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के अध्यक्ष दीपक विग का स्वागत, लगातार हो रहा है कल देर रात समाजवादी पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष दीपक विग का स्वागत सेक्टर 08 नोएडा नदीम और उनके साथियो के साथ में यहां के निवासियों द्वारा जोर शोर से किया गया,


अध्यक्ष के गले मे माला डालकर ख़ुशी जाहिर की, इस मौके पर शहर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही प्रदेश में आगामी सरकार पूर्ण बहुमत से बनाएगी, और पहले की भाँति प्रदेश में चहुमुखी विकास की धारा बहाएगी, इस मौके पर सपा नेता साहिल, तनवीर, दिलशाद हुसेन, सोनू लाला,गिरिराज पांडे, नुरुल हक, फैसल, कमरुद्दीन आदि उपस्थित रहे,


वही दूसरी ओर आज दिन में नोएडा सेक्टर 9 में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दीपक विग का स्वागत किया यहाँ अपने सम्बोधन में दीपक विग ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है यहाँ अपराध चर्म पर है, सपा की सरकार बनते ही यहाँ कानून व्यवस्था बहाल होगी और, कानून व्यवस्था दुरुस्त होगी


 किया गया इस मौके पर सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे, श्यामवीर शर्मा ,गुलाम रसूल ,हसन मोहम्मद ,अमर , आलम नवी, अली हसन, राजा,वकील अली ,सलीम भाई, परवेज आलम, विनोद कुमार, परवेज अली, बबलू अली ,भूरा शर्मा, रोनी , रवि राजीव रंजन , रेहान अयान और हमारे आहान भाई इस मौके पर सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।