सोनी लिव 2.0 ने अपने पहले महीने के कार्यक्रमों की घोषणा की, ओरिजिनल सीरीज ‘योर ऑनर’ से हो रहा है आगाज़
दिल्ली(अमन इंडिया): ब्रांड की एक नई पहचान के साथ, सोनी लिव रोमांचक फिक्शन कहानियों से लेकर जीवन की वास्तविक घटनाओं पर आधारित ओरिजिनल कंटेंट पेश करने वाला है। सोनी लिव का पहला ओरिजिनल कंटेंट ‘योर ऑनर’ नैतिकता और सदाचारों को लेकर पहले से स्थापित सोच को चुनौती दे रहा है। यह एक डार्क थ्रिलर है और नैतिकता को लेकर इसमें काफी पेचिदगियां हैं। यह सीरीज 18 जून को लाइव होने वाली है।
‘योर ऑनर’ ईजराइली सीरीज ‘क्वोडो’ से ली गयी है। यस स्टूडियो द्वारा वितरित इस सीरीज को स्फेयरओरिजिन्स के अप्लॉज़ एंटरटेनमेन्ट ने प्रोड्यूस किया है और इसके निर्देशक हैं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ई.निवास। इस थ्रिलर में नैतिकता और सदाचार की पेचिदगियों में फंसे बिशन खोसला की तकलीफ को जिमी शेरगिल ने काफी अच्छी तरह दर्शाया है। इस रोचक पेशकश में जिमी शेरगिल के साथ मीता वशिष्ठ, वरुण वडोला, यशपाल शर्मा, पारुल गुलाटी, सुहासिनी मुले, रिचा पलोद, कुंज आनंद, पुलकित माकोल और महाबीर भुल्लर जैसे जाने-माने एक्टर्स हैं।
‘योर ऑनर’ के लीड एक्टर जिमी शेरगिल इस शो के बारे में बताते हुए कहते हैं, ‘’एक एक्टर के तौर पर मुझे नहीं लगता है कि खुद को अलग-अलग किरदारों को करने से रोकना चाहिये। जिस भी फिल्म से मैं जुड़ रहा होता हूं तो मेरे लिये स्क्रिप्ट सबसे महत्वपूर्ण होती है। ‘योर ऑनर’ ऐसी ही फिल्म है, जिस पर मुझे गर्व है। पहली बार मैं एक जज की भूमिका निभा रहा हूं। इस प्रोफेशन को खुद भी मुख्यधारा की फिल्मों में स्थान नहीं मिला है और मेरे लिये इस भूमिका को निभाना बेहद दिलचस्प था। इस शो की सधी हुई कहानी ना केवल आपको बांध कर रखती है, बल्कि किरदारों की भावनात्मक उलझनों को बड़ी ही खूबसूरती से पेश भी करती है।‘’
इस शो के विषय के बारे में थोड़ा और विस्तार से बताते हुए, आशीष गोलवलकर, हेड-कंटेंट एसईटी, डिजिटल बिजनेस, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया का कहना है, ‘’सोनी लिव ओरिजिनल्स भारतीय कहानियां हैं, जिन्हें विश्व बाजार के लिये तैयार किया गया है। इसलिये, इन कहानियों में भारत की वह पहचान और वास्तविकता है। ‘योर ऑनर’ ऐसा पहला शो है और इसके बाद एक-एक करके आगे भारतीय कहानियों की श्रृंखला आती जायेगी। हमें इस बात की खुशी है कि अपने सब्सक्राइर्ब्स के लिये ‘योर ऑनर’ पेश करने के लिये अप्लॉज़ एंटरटेनमेन्ट, समीर नायर, डायरेक्टर ई.निवास के साथ जुड़ने का मौका मिला । साथ ही लीड भूमिका में जिमी शेरगिल के अलावा बेहतरीन कलाकारों के साथ जुड़ना भी सुखद अनुभव है।‘’
इस साझेदारी के बारे में बताते हुए, अप्लॉज़ एंटरटेनमेन्ट के सीईओ, समीर नायर का कहना है, ‘’सोनी लिव के साथ साझेदारी करने की हमें खुशी है, क्योंकि उन्होंने ओरिजिनल का एक कारवां शुरू किया है। ‘योर ऑनर’ हमारा पहला ओरिजिनल है, जोकि बिलकुल नये अंदाज वाले सोनी लिव पर प्रसारित होने वाला है। हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह शो पसंद आयेगा। हमें आगे भी सोनी लिव के साथ एक लंबी साझेदारी की उम्मीद है।‘’