निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में रामकुमार तंवर ने मिठे पानी का वितरण किया

 नोएडा(अमन इंडिया)निर्जला एकादशी के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामकुमार तंवर दुवारा बिशनपुरा सेक्टर 58 में मीठे पानी का वित्ररन किया गया इस अवसर पर रामकुमार तंवर के कहा की इस कोरोना महामारी के वजह से आयी अपदा के कारण लाखों लोगों का जीवन अस्तव्यसत हो गया है जिसके कारण आज लोगों के सामने आपने जीवन जीने के भी लाले पड़ गए है इस महामारी के जल्दी निजात मिलती दिखाई नही दे रही है इसलिय आज एकादशी के दिन भगवान से प्रार्थना करते हुए ये दुआ माँगी की भगवान जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्ति दिलाए जिससे की दुबारा जीवन पटरी पर आसक़े क्यूँकि अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नही है क्यूँकि इसकी कोई दवाई नही बनी है जिसके वजह से इस बीमारी का प्रभार ज्यदा हो रहा है इसलिय आज सिर्फ़ भगवान पर ही भरोसा है इसलिय आज निर्जला एकादशी के दिन आज भगवान विष्णु जी से प्रार्थना की कि भगवान आप अपना आशीर्वाद सम्पूर्ण भारत वर्ष पर बनाये रखे।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रामकुमार तंवर,चौधरी प्रकाश,धनिराम तंवर,चौधरी सत्ते तंवर,चौधरी सच्चे तंवर,अजब सिंह,शिव कुमार तंवर,उमेश तंवर,नितेश नंबरदार,सनी तंवर आदि लोग सामील रहे।आज निर्जला एकादशी के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामकुमार तंवर दुआरा बिशनपुरा सेक्टर 58 में मीठे पानी का वित्ररन किया गया इस अवसर पर रामकुमार तंवर के कहा की इस कोरोना महामारी के वजह से आयी अपदा के कारण लाखों लोगों का जीवन अस्तव्यसत हो गया है जिसके कारण आज लोगों के सामने आपने जीवन जीने के भी लाले पड़ गए है इस महामारी के जल्दी निजात मिलती दिखाई नही दे रही है इसलिय आज एकादशी के दिन भगवान से प्रार्थना करते हुए ये दुआ माँगी की भगवान जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्ति दिलाए जिससे की दुबारा जीवन पटरी पर आसक़े क्यूँकि अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नही है क्यूँकि इसकी कोई दवाई नही बनी है जिसके वजह से इस बीमारी का प्रभार ज्यदा हो रहा है इसलिय आज सिर्फ़ भगवान पर ही भरोसा है इसलिय आज निर्जला एकादशी के दिन आज भगवान विष्णु जी से प्रार्थना की कि भगवान आप अपना आशीर्वाद सम्पूर्ण भारत वर्ष पर बनाये रखे।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रामकुमार तंवर,चौधरी प्रकाश,धनिराम तंवर,चौधरी सत्ते तंवर,चौधरी सच्चे तंवर,अजब सिंह,शिव कुमार तंवर,उमेश तंवर,नितेश नंबरदार,सनी तंवर आदि लोग सामील रहे।आज निर्जला एकादशी के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामकुमार तंवर दुआरा बिशनपुरा सेक्टर 58 में मीठे पानी का वित्ररन किया गया इस अवसर पर रामकुमार तंवर के कहा की इस कोरोना महामारी के वजह से आयी अपदा के कारण लाखों लोगों का जीवन अस्तव्यसत हो गया है जिसके कारण आज लोगों के सामने आपने जीवन जीने के भी लाले पड़ गए है इस महामारी के जल्दी निजात मिलती दिखाई नही दे रही है इसलिय आज एकादशी के दिन भगवान से प्रार्थना करते हुए ये दुआ माँगी की भगवान जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्ति दिलाए जिससे की दुबारा जीवन पटरी पर आसक़े क्यूँकि अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नही है क्यूँकि इसकी कोई दवाई नही बनी है जिसके वजह से इस बीमारी का प्रभार ज्यदा हो रहा है इसलिय आज सिर्फ़ भगवान पर ही भरोसा है इसलिय आज निर्जला एकादशी के दिन आज भगवान विष्णु जी से प्रार्थना की कि भगवान आप अपना आशीर्वाद सम्पूर्ण भारत वर्ष पर बनाये रखे।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रामकुमार तंवर,चौधरी प्रकाश,धनिराम तंवर,चौधरी सत्ते तंवर,चौधरी सच्चे तंवर,अजब सिंह,शिव कुमार तंवर,उमेश तंवर,नितेश नंबरदार,सनी तंवर आदि लोग सामील रहे।