नोएडा(अमन इंडिया)।महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी जितेन्र्द सिंह अम्बावत जी के कार्यालय गंगा शापिंग कोम्पलेक्स सैक्टर 29 नोएडा पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री किसानों के मसीहा की गई महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष शहाबुदीन जी ने बताया की राजेश पायलट जी ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में एयरफोर्स में रहते हुये युद्ध में भाग लिया व जनसेवा की भावना से पायलट सहाब ने 1980 में पहला लोकसभा चुनाव दौसा से जीता ओर लगातार 20 वर्ष सांसद रहे केन्द्र सरकार में मंत्री रहे 36 बिरादरी के किसान नेता रहे इस श्रद्धांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन,उत्तरप्रदेश कांग्रेस सदस्य चौधरी रामकुमार तंवर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्र्द अम्बावत,वरिष्ठ नेता सोविंन्दर अवाना,प्रमोद शर्मा पीसीसी,अशोक शर्मा पीसीसी,ललित अवाना प्रदेश सचिव युथ कांग्रेस,मुकेश शुक्ला वरिष्ठ नेता,महासचिव रिजवान चौधरी,डाक्टर सीमा,रंजीत,विजय चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
कांग्रेसीयो ने स्वं० राजेश पायलट की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की