नोएडा(अमन इंडिया)।नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने नोएडा में जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री। नोएडा- 26 अप्रेल -राजस्थान की नदबई सीट से कांग्रेस विधायक व नोएडा विकास मंच के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना आज कई दिनों बाद नोएडा पहुंचे तो कोराना महामारी से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के लिए अपनी तरफ से 1000 किलो आटा दाल चावल चीनी तेल व नमक सहित जरूरी राशन की समस्त सामग्री नोएडा लोक मंच व नवरत्न फाउंडेशन (सामाजिक संस्था) के अध्यक्ष महेश सक्सेना जी, अशोक श्रीवास्तव जी, तथा आर एन श्रीवास्तव जी को सौंपी। नोएडा विकास मंच के प्रवक्ता एडवोकेट नीरज लोहिया ने बताया कि विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने अपनी विधानसभा नदबई में "किसी को भूखा नहीं सोने दूंगा" अभियान चलाकर हर जरूरतमंद को राशन सामग्री देने का कार्य युद्ध स्तर पर चला रखा है, जिसके तहत उन्होंने लगभग दस हजार परिवारों को राशन की किट देने का कार्य किया है जो अभी भी निरंतर रूप से जारी है। आज कई दिनों बाद विधायक जोगिंदर सिंह अवाना नोएडा पहुंचे तो अक्षय तृतीया के अवसर पर उन्होंने अपनी जन्मभूमि नोएडा में भी 1000 किलो आटा, दाल, चावल, चीनी आदि राशन सामग्री नोएडा लोकमंच व नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश सक्सेना जी, अशोक श्रीवास्तव जी, वआरएन श्रीवास्तव जी को सौंपते हुए विधायक जोगिंदर सिंह अवाना कहा कि अक्षय तृतीया के पर्व पर उपरोक्त राहत सामग्री हर जरूरतमंद के घर तक पहुंचे ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में भी अपनी जान जोखिम में डालकर देश के लोगों की मदद करने वाले डॉक्टरों,पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों,मीडिया के साथियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के जज्बे को मैं सलाम करता हूं जिनकी वजह से आज हम सब लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने नोएडा के लोगों को संदेश जारी करते हुए कहा कि लाॅक डाउन का पूरी तरह पालन करें।मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर नहीं निकले,तभी हम इस कोराना महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने नोएडा मे जरूरी राशन की समस्त सामग्री नोएडा लोक मंच व नवरत्न फाउंडेशन को सौपी