नोएडा(अमन इंडिया)। सेक्टर 22 में ए ब्लॉक राशन और आर्थिक मदद की और मदद करने वालों में हमारे 12,22 चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह के साथ सेक्टर के निवासि जावेद खान और समाजसेवी मनोज शर्मा, राजू शर्मा ,राधेश्याम , सचिन नागर और समस्त ब्लॉक वासी तकरीबन साढे 350 सौ लोगों को राशन का सामान देकर लोगों की मदद की।मनोज शर्मा ने कहा पूरे भारत वर्ष में चल रही कोविड19 की बीमारी से सभी लोग परेशान हैं और सभी वर्ग के लोगों को जानमाल के साथ आर्थिक नुकसान का भी सामना कर रहे हैं सेक्टर के निवासी और 12,22 के चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह ने मिलकर गरीब लोगों मदद की।
सेक्टर 22 के निवासीयो ने दिया भाईचारे का संदेश