सांसद डॉ  महेश शर्मा पूर्व मंत्री भारत सरकार के प्रयासो से पेप्सिको इंडिया एवं एनजीओ-स्माइल फाउंडेशन के साझेदारी से  क्षेत्र में खाद्यय सामग्री दी

नोएडा(अमन इंडिया)। सांसद डॉ  महेश शर्मा पूर्व मंत्री भारत सरकार के प्रयासो से पेप्सिको इंडिया एवं एनजीओ-स्माइल फाउंडेशन के साझेदारी से  नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा क्षेत्र में खाद्यय सामग्री जरुरतमंदो को पहुंचाने के लिए इस आपदा के समय ईश्वरीय कार्यों में एक हजार परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण का कार्य शुरू किया गया | जिसमे सांसद डॉ महेश शर्मा ने 10 मजदूर परिवारों को अपने हांथो से खाद्यय सामग्री प्रदान कर इसकी शुरुआत की | सामग्री वितरण समपन्न होने के पश्चात् क्षेत्र में वितरण के लिए रवाना की | जिसकी सूचि कंपनी के कार्यकर्ताओ को सौंप दी गयी है |  कंपनी ने माननीय सांसद जी को आश्वासन दिया है की अपने संसदीय क्षेत्र में जितने भी जरुरतमंद लोग होंगे उनको मुहैया कराइ जाएगी | 


 

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, नबाब सिंह चौधरी, कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर प्रियांशु प्रियदर्शी समेत अन्य लोग उपस्थित रहें |