विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में दस्तकारों एवं कारीगरों को मिला टूल किट
ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया) विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार में डीएम बीएन सिंह की अध्यक्षता एवं विधायक दादरी के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय दस्तकारों एवं पारम्परिक कारीगरों का विकास एवं कुशलता वृद्धि के लिए प्रशिक्षिण प्राप्त 150 लाभार्थियों दर्जी, नाई, बढई, कुम्हार, राजमिस्त्री एवं हलवाई को टूल किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर डीएम नेे कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी परम्परागत मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चलायी जा रही है और कारीगरों को उनके हुनर को निखारने के लिए छः दिवसीय आवासीय निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आज छः दिवसीय प्रशिक्षिण के बाद जो टूलकिट दी जा रही है, उसके माध्यम से आप अपनी व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनायें और अपनी कार्यकुशलता में वृद्धि करें।
विधायक ने दस्तकारों एवं पारम्परिक कारीगरों का आहवान करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के राजेगार को बढावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं योजनायें संचालित की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में दस्तकारों एवं कारीगरों को मिला टूल किट: उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार सिंह