उत्तर प्रदेश में चर्म सीमा कानून व्यवस्था..हरीश रावत

 




नोएडा(अमन इंडिया): महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा के अध्यक्ष शहाबुदीन व उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र  शर्मा के नेतृव उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव असम के प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री हरीश रावत सेक्टर 16 फ़िल्म सिटी में एक निजी कार्यक्रम आये वहाँ स्थानीय काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया,श्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि आये दिन समाचार पत्रों के माध्यम से में देखता हूँ कि नोएडा एव उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चर्म सीमा पर पहुँच गयी प्रत्येक दिन महिलाओं पर बालात्कार लूट डकैती चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार के कान में जू तक नही रेंग रही,में सभी कार्यकर्ताओं से कहता हूँ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का डटकर सामना करो,ये सरकार जनता को गुमराह कर रही है,केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ अपना गुणगान करने में मस्त है,प्रदेश और देश की जनता महंगाई से चूझ रही है,स्वागत करने वालो में महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन,पीसीस सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,काँग्रेस नेता यतेन्द्र शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष दया शंकर पांडेय,एआईसीसी सद्स्य जगदीश शर्मा,रोहित शर्मा,अंजार,गुलजार,अली खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे