NEA भवन नोएडा सेक्टर 6 में संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सुनील बंसल जी प्रदेश संगठन महामंत्री जी आना हुआ और उन्होंने सभी वर्गों के लोगों को सदस्यता कराई जिसमें मुख्य रूप से मुस्लिम समाज के लोगों ने भारी संख्या में सदस्यता ग्रहण करी इस मौके पर आदरणीय डॉ महेश शर्मा जी यशस्वी सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार व आदरणीय ठाकुर पंकज सिंह जी विधायक नोएडा. क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अश्वनी त्यागी जी. सदस्यता प्रमुख श्री विजेंद्र नागर जी .जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा जी. पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर जी .पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान जी. महामंत्री संजय बाली जी. महामंत्री युद्धवीर जी .सभी की उपस्थिति में सदस्यता का कार्यक्रम हुआ इस मौके पर नए सदस्य यूनुस अल्वी. जमशेद मुल्लाजी. इरफान खान. सजल खान. गुलाब खान. गुलाम अली आदि सैकड़ों नए सदस्य बने सरफराज अली सदस्य उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार एवं एहसान खान क्षेत्रीय मंत्री पश्चिम अल्पसंख्यक मोर्चा
मुस्लिम समाज के लोगों ने भारी संख्या में सदस्यता ग्रहण करी