- 08 अगस्त की मध्यरात्रि से स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, बड़े उपकरण, टीवी, दैनिक आवश्यक वस्तुएं और बहुत कुछ पर विक्रेताओं द्वारा टॉप डील्स
- प्राइम मेंबर्स को 07 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से अमेजन फ्रीडम सेल के लिए मिलेगा अर्ली एक्सेस
- अधिक बचत- एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ 10% इंस्टैंट डिस्काउंट और ईएमआई
- डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स एवं बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई, स्मार्टफोन, टीवी, एसी सहित कई हजारों उत्पादों पर विशेष एक्सचेंज लाभ
- अमेजन ईको फैमिली के डिवाइसेस फायर टीवी स्टिक और किंडल ई-रीडर्स पर 5,000 रुपए तक की छूट
- छोटे विक्रेताओं, कारीगरों और बुनकरों के विशेष अनूठे हैंडीक्राफ्ट उत्पाद होंगे आकर्षक कीमत पर उपलब्ध
बेंगलुरु : अमेजन इंडिया ने 08 अगस्त को 12 बजे (मध्यरात्रि) से 11 अगस्त, 2019 को रात 11:59 बजे तक 'अमेजन फ्रीडम सेल' के साथ देश की स्वतंत्रता की भावना का जश्न मनाने की तैयारी की है। प्राइम मेंबर्स को 07 अगस्त, 2019 को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली सेल के लिए अर्ली एक्सेस मिलेगा। स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, बड़े उपकरण, टीवी, दैनिक आवश्यक वस्तुओं आदि पर विक्रेताओं के ऑफर्स के साथ, उपभोक्ता अमेजन डॉट इन पर सैकड़ों श्रेणियों में 17 करोड़ से अधिक उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं।
अमेजन फ्रीडम सेल के दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहक वनप्लस,एप्प्ल, सैमसंग, ओप्पो, शाओमी, एचपी, यूसीबी, लिवाइस, एलेन सॉली, हश पपीज, प्यूमा, नाइक, वेरो मोडा, ओनली, फ्लाइंग मशीन,बीबा, ऑरेलिया, डब्ल्यू, लैवी, कैपरेज, जेबीएल, बॉस, सोनी, एलजी,बीपीएल, टीसीएल, बॉश, व्हर्लपूल, वोल्टास, आशिर्वाद, लक्मे, लॉ-रियल, वाउ, नीविया, मेबलीन, ह्यूग बॉस, फॉरेस्ट एसेंशियल, कामा आयुर्वेदा, वर्सासे, एरियल आदि जैसे ब्रांड्स पर बेहतर डील्स का आनंद उठा सकते हैं। उपभोक्ता अमेजन ईको डिवाइसेस, फायर टीवी स्टिक और किंडल ई-रीडर्स पर 5,000 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
ग्राहक आदित्य ब्लू पॉटरी, टीजे साड़ी, नान जी एल आदि जैसे विक्रेताओं से कारीगरों और बुनकरों द्वारा बनाए गए प्रीमियम गुणवत्ता, वास्तविक विरासत वाले अद्वितीय, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट जैसे साड़ी, खिलौने और गृह सज्जा के सामान को 70 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। अमेजन सहेली पर स्वरा क्रिएशन की ओर से ज्वैलरी पर 70 प्रतिशत तक, ग्रीन साउल्स आदि द्वारा ऑफिस और स्टेशनरी उत्पादों पर 35 प्रतिशत तक की छूट के साथ महिला उद्यमियों द्वारा आकर्षक ऑफर भी यहां हासिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा, उपभोक्ता अमेजन लॉन्चपैड पर इन्नोवेटिव और उभरते ब्रांड्स पर आकर्षक डील्स और ऑफर्स भी हासिल कर सकते हैं। यहां डेली ऑब्जेक्ट्स द्वारा हैंडबैग्स और वॉलेट पर 75 प्रतिशत तक छूट, जिंक लंदन की ओर से ड्रेसेस पर 55 प्रतिशत तक की छूट, साउल्ड स्टोर द्वारा किरकी टी-शर्ट पर 35 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है।
फ्रीडम सेल के दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ अतिरिक्त 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट पाकर और ईएमआई के जरिये अधिक बचत कर सकते हैं। एंड्रॉयड पर अमेजन पे यूपीआई का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 15 प्रतिशत यानि 300 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। उपभोक्ता बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड, अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड और चुनिंदा डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स का उपयोग कर नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ 10 करोड़ से अधिक उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं।
अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को फ्रीडम सेल के दौरान खरीदारी करने पर अनलिमिटेड रिवार्ड प्वाइंट प्राप्त होंगे। अमेजन डॉट इन पर घरेलू हवाई टिकट बुक करने वाले सभी उपभोक्ता 2,000 रुपए तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं।