नोएडा की डाक्टर दीक्षा को जयपुर में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से किया गया सम्मानित


                                

नोएडा (अमन इंडिया) । पुनर्वास, न्यूरोलॉजी एवं मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नोएडा सेक्टर 70 की डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026  जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026 से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान समारोह वाईवाईएस इंडिया द्वारा जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरएसी) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य एवं सामाजिक कल्याण क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं।

उत्तर प्रदेश निवासी एवं वर्तमान में नोएडा में कार्यरत डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव , डारेक्टर एवं फाउंडर फस्ट रिहैब सेंटर एक अनुभवी पुनर्वास विशेषज्ञ  हैं। वे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं, ऑर्थोपेडिक स्थितियों एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के पुनर्वास के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।समारोह के दौरान उन्हें मंच पर ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं गोल्डन मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव का कार्य न केवल चिकित्सा क्षेत्र बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणादायक है।

इस अवसर पर डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान उन्हें समाज के लिए और अधिक समर्पण व प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।