ग्रेनो प्राधिकरण एसीईओ ने स्कूली बच्चों को बताई राष्ट्रध्वज तिरंगे की अहमियत



अपने कर्तव्यों का निर्वहन देश की सच्ची सेवा: एसीईओ

--ग्रेनो प्राधिकरण में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण हुआ कार्यक्रम

--एसीईओ ने स्कूली बच्चों को बताई राष्ट्रध्वज तिरंगे की अहमियत

--एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ, सुनियोजित व अनूठा शहर बनाने का दिलाया संकल्प 

--प्राधिकरण कर्मियों ने ली भारत की एकता के लिए संविधान की शपथ ली 

ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया) । हमें अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का भी बोध होना चाहिए और उन अपने कर्तव्यों का निर्वहन देश की सच्ची सेवा है। यह उद्गार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में कही। इस अवसर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भारत की एकता के लिए संविधान की शपथ भी ली। सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभांरभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया। उसके बाद राष्ट्रगान हुआ। प्राधिकरण के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भारत की एकता के लिए संविधान की शपथ ली। केंद्रीय विद्यालय ग्रेटर नोएडा की छात्राओं ने श्री गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। इसके बाद सौभाग्य है कि इस पुण्य पावन धरा पर हमने जन्म लिया सुजलाम सुफलाम माई तेरी चुनरिया लहराई जैसे गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने हिंद देष के निवासी सभी जन एक हैं।भारत हमको जान से प्यारा है ।आदि देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। इन छात्रों ने देश के विभिन्न राज्यों की कला व सांस्कृतिक विरासत को गीत और नृत्य के जरिए प्रस्तुत किया। सावित्रीबाई फूले की छात्रा अन्वेशा ने कविता के माध्यम से आजादी के असली मायने से परिचित कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने छात्रों को राष्ट्रध्वज तिरंगे के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को देश व समाज के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध कराएं। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ, सुनियोजित व सुदृढ़ व अनूठा शहर बनाने के लिए प्राधिकरण कर्मियों को दृढ़ संकल्प होकर कार्य करने की सीख दी। उन्होंने सीईओ एनजी रवि कुमार के मार्गदर्शन में ग्रेटर नोएडा में चल रही विकास परियोजनाओं का भी खाका खींचा। दोनों एसीईओ ने कर्ज तले दबे प्राधिकरण को उबारने का श्रेय सीईओ एनजी रवि कुमार को दिया। कार्यक्रम को ओएसडी अभिषेक पाठक, ओएसडी गिरीश कुमार झा, ओएसडी मुकेश कुमार सिंह, पीजीएम संदीप चंद्रा ने भी संबोधित किया। मंच संचालन ओएसडी अर्चना द्विवेदी ने किया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू भड़ाना सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।