गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस कार्यालय पर कुंवर नूर मोहम्मद ने झंडा फहराया


नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर-15 नया बॉस कांग्रेस कार्यालय पर 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया गया कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर नूर मोहम्मद ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश यादव ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ हम लोगों को अपने संविधान की रक्षा करनी होगी अल्पसंख्यक कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव लियाकत चौधरी ने 77वें गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य कांग्रेस नेता यतेन्द्र शर्मा ने 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज पूरा देश इस महापर्व को बड़ी धूमधाम से मना रहा है हमें आज के दिन उन शहीदों को जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उन महापुरुषों को भी याद करते हैं उनको नम करते है इस मौके पर कुँवर नूर मोहम्मद,महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,कांग्रेस नेता प्रदेश सदस्य यतेन्द्र शर्मा,पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा,अल्पसंख्यक नेता लियाक़त चौधरी,उपाध्यक्ष विक्रम चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल पांडये, सुदर्शन कुमार,राज शर्मा,मुकेश कुमार सहित लोग उपस्थित थे।