गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । थाना बिसरख पुलिस के द्वारा सेक्टर 03 के पास ऐस सिटी गोल चक्कर से खैरपुर गोल चक्कर की तरफ जाने वाले रास्ते पर चैकिंग की जा रही थी तो ऐस सिटी गोल चक्कर की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति सवार तेजी से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार नही रुका और तेजी से यू टर्न लेकर खैरपुर गोल चक्कर की तरफ भागने लगा तथा शक होने पर पुलिस बल द्वारा बदमाश का पीछा किया गया। अपने आप को घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया ।पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान राहुल यादव पुत्र मुकेश सिंह निवासी ग्राम नगला सलेम थाना सहपऊ जिला हाथरस हालपता कौन्डली निर्माण मोहल्ला दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष के रूप में हुयी है। कब्जे से 01 तंमचा .315 बोर , 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर , 01 खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक चोरी की बिना नम्बर प्लेट मोटर साइकिल स्पलेण्डर बरामद हुई जो अभियुक्त के द्वारा मार्च 2025 में देशी शराब का ठेका ग्राम चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख से चोरी करना बताया है। अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
अपराध का तरीका अभियुक्त के द्वारा दिनांक 08.01.2026 को लॉ रेजीडेन्सिया सोसाइटी में लिफ्ट के पास एक वृद्ध महिला से चैन छीनने का प्रयास किया गया था जिसके सम्बन्ध में वादिया की तहरीर के आधार पर थाना बिसरख पर मु0अ0स0-0036/2026 धारा-304(2)/62 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।